महाराष्ट्र में निर्भया फंड की गाड़ियों से शिंदे गुट के विधायकों की कथित सुरक्षा पर सियासत गरमा गई है. विपक्षी दल शिंदे सरकार पर हमलावर हो गए हैं. दरअसल, एक पुलिस अधिकारी ने हाल ही में कहा था कि महिलाओं के खिलाफ अपराध से लड़ने के लिए निर्भया फंड के तहत इस साल की शुरुआत में मुंबई पुलिस द्वारा खरीदे गए कुछ वाहनों का उपयोग वर्तमान में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट के विधायकों को वाई-प्लस सुरक्षा प्रदान करने के लिए किया जा रहा है.पुलिस अधिकारी के इस खुलासे के बाद समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने कहा, ‘ऐसे लोगों को इस्तीफा देना चाहिए, जिन्होंने इस प्रकार से दुरुपयोग किया है.
maharashtra politics, vihicles bought under nirbhaya fund, maharashtra police, shinde group mp security, mumbai police, nirbhaya fund, police Vehicles,Y+ security to shinde mlas, Jaya Bachchan "bjp news, congress news, Jaya Bachchan, maharastra news, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़
#Maharashtra #CMShinde #JayaBachchan